Video: मैदान पर दिखा एमएस धोनी-दीपक चाहर का याराना, हाथ मिलाने आए पूर्व साथी के साथ थाला ने किया ऐसा व्यवहार

क्रिकेट का महाकुंभ कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सत्र की शुरुआत हो चुकी है। कभी एक टीम में खेलने वाले खिलाड़ी अब एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच मुकाबले में देखने को मिला। महेंद्र सिंह धोनी और दीपक चाहर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरे। दोनों पहले एक ही टीम का हिस्सा थे। स्टार गेंदबाज चाहर सीएसके के लिए खेलते थे, लेकिन मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। अब वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। मुकाबले के बाद दोनों को एक साथ मस्ती करते देखा गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। ये भी पढ़ें:CSK vs MI: चेपॉक पर फिर दिखा माही का जलवा, मैदान पर आते ही 'थाला-थाला' की गूंज; फैंस ने ऐसे किया स्वागत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Video: मैदान पर दिखा एमएस धोनी-दीपक चाहर का याराना, हाथ मिलाने आए पूर्व साथी के साथ थाला ने किया ऐसा व्यवहार #CricketNews #National #Ipl2025 #CskVsMi #MsDhoni #DeepakChahar #SubahSamachar