IPL: 'इसलिए स्पिनर्स लगाए', RCB के लिए DC के अक्षर ने बनाई थी खास रणनीति; रजत बोले- खराब बैटिंग स्वीकार्य नहीं

दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घर में हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने आरसीबी के लिए बनाई खास रणनीति पर बात की है। वहीं, बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि एक वक्त उनकी टीम का स्कोर 80 रन पर एक विकेट था। लेकिन यह कुछ देर में 90 रन पर चार विकेट हो गया, जो कि उन्हें बर्दाश्त नहीं है। आइए जानते हैं आईपीएल के मैच नंबर 24 के बाद दोनों कप्तानों ने क्या कहा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 08:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL: 'इसलिए स्पिनर्स लगाए', RCB के लिए DC के अक्षर ने बनाई थी खास रणनीति; रजत बोले- खराब बैटिंग स्वीकार्य नहीं #CricketNews #International #Ipl2025 #DcCaptain #AxarPatel #SpecialStrategy #RcbCaptain #RajatPatidar #RcbVsDc #DelhiCapitals #SubahSamachar