CSK vs KKR: 'अगर चैंपियन बनना है तो...', चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले बोले केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2025 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस मैच से पहले केकेआर के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर ने कहा कि उनकी टीम खेल की परिस्थितियों के बारे में ज्यादा नहीं सोचती बल्कि सभी संभावित परिस्थितियों के लिए तैयारी करती है। हाल ही में केकेआर को ईडन गार्डेन्स में बड़े स्कोर वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ चार रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, सीएसके की टीम मौजूदा आईपीएल में संघर्ष करती दिख रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 09:07 IST
CSK vs KKR: 'अगर चैंपियन बनना है तो...', चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले बोले केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर #CricketNews #International #CskVsKkr #IplChampion #KkrVicecaptain #VenkateshIyer #ChennaiSuperKings #KolkataKnightRiders #CskVsKkrIpl2025 #SubahSamachar