IPL 2025: 'पंत वही करने की कोशिश कर रहे जो धोनी करते हैं...', चेतेश्वर पुजारा ने LSG के कप्तान पर साधा निशाना
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) की हार के बाद ऋषभ पंत के खुद को डिमोट करने के फैसले की आलोचना की है। पंत खुद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और पारी की अंतिम गेंद पर मुकेश कुमार ने उन्हें बोल्ड किया। वह दो गेंद खेले और खाता नहीं खोल सके। पुजारा का मानना है कि पंत को बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करनी चाहिए, खासकर तब जब उनकी टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। पुजारा ने यह भी सुझाव दिया कि पंत फिनिशर नहीं हैं और उन्हें एमएस धोनी के रास्ते पर जाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 12:34 IST
IPL 2025: 'पंत वही करने की कोशिश कर रहे जो धोनी करते हैं...', चेतेश्वर पुजारा ने LSG के कप्तान पर साधा निशाना #CricketNews #International #Ipl2025 #RishabhPant #MsDhoni #CheteshwarPujara #PujaraTakesDigPant #LsgCaptain #SubahSamachar