IPL 2025: क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स-मुंबई मैच के लिए बढ़ सकते हैं टिकट के दाम

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले के टिकट महंगे दामों पर मिलेंगे। 4 और 8 मई को होने वाले पहले मैचों के टिकटों के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा। फ्रेंचाइजी ने 4 मई के मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू की गई थी। इसमें सबसे सस्ता टिकट 1,200 रुपये से शुरू था। वहीं, 1,500, 3,500 और 6,000 रुपये तक के टिकट उपलब्ध थे। 8 मई को दिल्ली के साथ मुकाबले के टिकटों के दाम भी पहले मैच जैसे ही रहेंगे। सूत्राें के मुताबिक 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में होने वाले मैच के टिकटों के दाम फ्रेंचाइजी बढ़ोतरी करेगी। मुंबई के मैच के लिए सबसे सस्ते टिकट के दाम 1,500 रुपये तक हो सकते हैं। वहीं, 1,500, 3,500 और 6,000 रुपये वाले टिकटों के दाम भी बढ़ेंगे। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि टिकटों के दाम कम और अधिक करने का अधिकार फ्रेंचाइजी का होता है। इसमें एचपीसीए का हस्तक्षेप नहीं रहता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2025: क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स-मुंबई मैच के लिए बढ़ सकते हैं टिकट के दाम #CityStates #Kangra #Shimla #Ipl2025 #SubahSamachar