IPL 2025: 'ज्यादा से ज्यादा...', धोनी को लेकर विवादित फैसले पर सहवाग का बयान; मुरली कार्तिक ने CSK पर कसा तंज

आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी को आउट दिए जाने के विवादित फैसले को लेकर फैंस दो पक्षों में बंट गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शुक्रवार को बेहद खराब बल्लेबाजी की और 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी।। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके की हार के बाद पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को आउट दिए जाने के विवादित फैसले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह आउट नहीं भी दिए जाते तो फर्क नहीं पड़ता। ज्यादा से ज्यादा केकेआर की टीम को चेज करने में थोड़ा समय और लगता। वहीं, भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने भी चेन्नई सुपर किंग्स पर तंज कसा है और कहा कि ऐसा लग रहा यह टीम पाताल लोक में पहुंच गई है। धोनी केकेआर के खिलाफ मैच में 683 दिन बाद सीएसके की कप्तानी कर रहे थे। हालांकि, उनकी वापसी अच्छी नहीं रही। धोनी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 12, 2025, 12:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2025: 'ज्यादा से ज्यादा...', धोनी को लेकर विवादित फैसले पर सहवाग का बयान; मुरली कार्तिक ने CSK पर कसा तंज #CricketNews #International #Ipl2025 #VirenderSehwag #ControversialOutDecision #MsDhoni #MuraliKarthik #TookDig #CskVsKkr #SubahSamachar