IPL 2025: 'हम युवा खिलाड़ियों को सुपरस्टार बनाते हैं', टीम बाहर हो चुकी, लेकिन अपने गुणगान में जुटे RR के कोच
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। मुंबई के खिलाफ हार के साथ ही टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें समाप्त हो गईं। हालांकि, टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक अपने और अपनी टीम के गुणगान में जुटे हैं। याग्निक ने कहा कि मेगा नीलामी से पहले जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट जैसे सुपरस्टार को रिलीज करने की आलोचना के बावजूद उनकी टीम युवाओं का समर्थन करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि हमारी टीम युवा खिलाड़ियों को सुपरस्टार बनाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:34 IST
IPL 2025: 'हम युवा खिलाड़ियों को सुपरस्टार बनाते हैं', टीम बाहर हो चुकी, लेकिन अपने गुणगान में जुटे RR के कोच #CricketNews #International #Ipl2025 #YoungPlayers #Superstars #RrCoach #DishantYagnik #RrOutOfPlayoffRace #Ipl2025Playoff #RrVsMi #RajasthanRoyals #SubahSamachar