इकाना में आईपीएल: रोहित के न खेलने से दर्शक हुए निराश, नीले रंग से पटा रहा मैदान; मुंबई को मिला भरपूर समर्थन

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का दूसरा मैच दर्शकों के लिए पूरी तरह से पैसा वसूल रहा। दर्शकों ने मैदान पर चौकों छक्कों की बारिश देखी। हार्दिक का पंजा देखा तो सूर्या की फिफ्टी का आनंद भी उठाया। कांटे की टक्कर में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों मुंबई इंडियंस की मात से वे रोमांचित भी हुए। मैच की शुरुआत से ही चौके छक्कों की बारिश ने क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह भरा। रोहित के न खेलने से क्रिकेट प्रेमी थोड़े निराश हुए पर मार्श, माकरम, मिलर और बाद सूर्या और नमन धीर की परियों ने उनका भरपूर मनोरंजन किया। नीलामी में यूपी के खिलाड़ियों के बजाय लखनऊ सुपर जायंट्स टीम प्रबंधन ने बाहरी खिलाडियों पर भरोसा जताया। इसका नतीजा यह हुआ कि मैदान पर मुंबई इंडियंस की टीम को भी लखनऊ जैसा समर्थन मिल रहा था। इससे मैच मैदान के अन्दर और बाहर दोनों ही जगह बराबरी का रहा। आखिर में लखनऊ ने मुंबई को मात दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ओ चाचा. मैच के दौरान खुद को स्क्रीन पर देखने की चाहत में दर्शक तरह तरह के जतन करते दिखे। कोई गाने पर डांस कर रहा था, किसी ने शरीर को पेंट कर रखा था। इन सबके बीच दर्शकों का एक वर्ग ऐसा भी था जो कैमरामैन को ओ चाचा, ओ चाचा कहकर आकर्षित करने की कोशिश करता दिखा। नीले रंग में रंग गया हरा मैदान लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों की जर्सी का रंग नीला है। हरे भरे घास के मैदान पर दोनों टीम के खिलाड़ी नीली जर्सी में थे तो दर्शक भी दोनों टीमों के समर्थन में नीले रंग से सराबोर थे। ऐसे में इकाना क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से नीला नजर आने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इकाना में आईपीएल: रोहित के न खेलने से दर्शक हुए निराश, नीले रंग से पटा रहा मैदान; मुंबई को मिला भरपूर समर्थन #CityStates #Cricket #LocalSports #Lucknow #UttarPradesh #SubahSamachar