IPL Auction: धोनी से लेकर सैम करन तक, देखें हर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में हुई। पिछली बार की तरह इस बार बड़ी नीलामी नहीं थी। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने नीलामी में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा कीमत (18.50 करोड़ रुपये) पाने वाले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा सैम करन नीलामी में सबसे ज्यादा पैसों में बिकने वाले क्रिकेटर भी हैं। करन को उनकी पुरानी टीम पंजाब किंग्स ने खरीदा है।नीलामी में पिछली बार ईशान किशन को सबसे ज्यादा कीमत मिली थी।हम आपको हर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2022, 14:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL Auction: धोनी से लेकर सैम करन तक, देखें हर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट #CricketNews #International #IplAuction #IplAuction2023 #MsDhoni #YuvrajSingh #IshanKishan #MostExpensivePlayer #IplSeasonHistory #IplHistory #Ipl2023Auction #SubahSamachar