IPL Match in Jaipur: आईपीएल की ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले रहें सावधान! पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें मामला
IPL Match in Jaipur: राजधानी जयपुर में आईपीएल मैचक के टिकट को लेकर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। अगर आप भी आईपीएल के ऑनलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो बेहद सावधान हो जाइए, क्योंकि टिकट बेचने के नाम पर साइबर ठगी भी शुरू हो चुकी है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए अब राजस्थान पुलिस की साइबर ब्रांच ने इस संबंध में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है और साथ ही एडवाइजरी भी जारी कर दी है। ये भी पढ़ें-पति से झगड़े के बाद मासूम की गला दबाकर की थी हत्या,मां निकली हत्यारन; पुलिस ने किया गिरफ्तार इन वेबसाइट्स से बचें साइबर क्राइम विंग के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि आईपीएल के मौजूदा संस्करण में ऑनलाइन टिकट बुकिंग और फैंटेसी लीग जैसे प्लेटफॉर्म्स के नाम पर साइबर धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़े हैं। साइबर एप के जरिए लोगों को नकली टिकट और फैंटेसी ऑफर के साथ आकर्षक पुरस्कारों का लालच दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर सस्ते टिकट के लिंक डालकर नकली वेबसाइट अैर एप पर टिकट बुकिंग के नाम पर रुपये ऐंठे जा रहे हैं। साथ ही साथ आरोपी सस्से टिकट के साथ-साथ पुरस्कारों के ऑफर का भी लालच दे कर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। ये भी पढ़ें-'मुस्लिम समाज के दबे-कुचले और शोषित वर्ग के लिए न्याय का मार्ग',वक्फ कानून पर बोले MLA बाबा बालकनाथ फर्जी हेल्पलाइन नंबर पर मांगते हैं यूपीआई डिटेल्स गूगलसर्चमेंमिलेफर्जीहेल्पलाइननंबरोंपरकॉलकरनेपरठगबैंकऔरयूपीआईडिटेल्समांगतेहैं।ईमेलऔरव्हाट्सएपपरसट्टा,नकली टिकट और ऑफर भेजकर लोगों को जाल में फंसाया जा रहा है।राजस्थानसाइबरपुलिसनेइससंबंध मेंएडवाइजरीजारीहुएकहाहैकिआईपीएलटिकटसिर्फअधिकृतवेबसाइटयाकेंद्रसेहीखरीदें। किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और फर्जी ऑफर से बचें। व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी किसी को भी साझा न करें। यहां दें पुलिस को सूचना फर्जीवाड़ेकीसूचनातुरंतहेल्पलाइन1930 याhttps://cybercrime.gov.in परदें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 08:19 IST
IPL Match in Jaipur: आईपीएल की ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले रहें सावधान! पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें मामला #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanRoyalsMatchInJaipur #Ipl2025 #IplInJaipur2025 #BigMatchInIpl #PinkCity #SmsStadium #IplMatchNews #SubahSamachar