IPU Admission 2025: आईपीयू में यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सेस में आवेदन की अंतिम तारीख आज, अब तक आए इतने फॉर्म
IPU Admission 2025: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सीईटी (कॉमन एंट्रेस टेस्ट) आधारित स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए जारी आवेदन की दौड़ आज (शुक्रवार) समाप्त हो जाएगी। हालांकि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा या मेरिट वाले प्रोग्राम के लिए अभी 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। 80 हजार से अधिक आए आवेदन अब तक सीईटी आधारित यूजी, पोजी व पीएचडी प्रोग्राम के लिए 80 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आईपीयू में दाखिले के लिए सीईटी का आयोजन 26 अप्रैल से 18 मई के बीच किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग शहरों में सेंटर बनाए जाएंगे। बता दें कि आईपीयू में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया एक फरवरी को शुरू हुई थी। आवेदन प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त होनी थी, लेकिन छात्रों की सहूलियत को देखते हुए इसको बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया गया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र आवेदन कर सकें। आईपीयू प्रशासन के अनुसार जिन प्रोग्राम में सीईटी के आधार पर दाखिले होने हैं उनमें आवेदन की अंतिम तिथि को अभी और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। वहीं, जिनमें दाखिले राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के मेरिट पर होने हैं उनमें आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 30 अप्रैल की गई है। आईपीयू विभिन्न कोर्सेज में दाखिले अपनी प्रवेश परीक्षा सीईटी के माध्यम से लेता है। जबकि कुछ प्रोग्राम में दाखिले राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा व सीयूईटी के माध्यम से दिए जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 08:18 IST
IPU Admission 2025: आईपीयू में यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सेस में आवेदन की अंतिम तारीख आज, अब तक आए इतने फॉर्म #Education #National #IpuAdmission2025 #SubahSamachar