आईपीयू : बीएचएमएस की काउंसलिंग के लिए 15 तक होगा पंजीकरण
नई दिल्ली। आईपीयू के मेडिकल प्रोग्राम बीएचएमएस में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली पहली काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 15 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। इसके लिए 500 रुपये पंजीकरण शुल्क तय किया गया है। उम्मीदवार इस प्रोग्राम के लिए भरे हुए फॉर्म में रीजन, कैटेगरी, रैंक इत्यादि से संबंधित संशोधन भी 15 सितंबर तक कर सकते हैं। साथ ही नीट यूजी का रैंक कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र सहित दूसरे दस्तावेज 15 सितंबर तक अपलोड करने होंगे। पहली ऑनलाइन काउंसलिंग का परिणाम 16 सितंबर को घोषित किया जाएगा। दाखिला के लिए मोतीबाग स्थित बीआर सुर होम्योपैथी कॉलेज में कुल 63 सीट उपलब्ध है। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:18 IST
आईपीयू : बीएचएमएस की काउंसलिंग के लिए 15 तक होगा पंजीकरण #IPU:RegistrationForBHMSCounselingWillBeDoneTill15th #SubahSamachar