Iran Protests: खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बताया 'अपराधी', हजारों लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराया

ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनई ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'अपराधी' करार दिया, और हजारों प्रदर्शनकारियों की मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन किया था। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक भाषण में खामेनेई ने कहा कि इन विरोध प्रदर्शनों में 'कई हजार' लोग मारे गए। यह पहली बार है जब किसी ईरानी नेता ने यह बताया कि दिसंबर 28 से शुरू हुए और हिंसक तरीके से दबाए गए प्रदर्शन में कितने लोग मारे गए। ये भी पढ़ें:ट्रंप बोले- ग्रीनलैंड की सुरक्षा अहम, एक फरवरी से डेनमार्क समेत आठ देशों पर लगेगा 10% टैरिफ ईरानी सर्वोच्च नेता ने अपने भाषण में क्या कहा खामेनेई ने कहा कि इस विद्रोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्यक्तिगत रूप से बयान दिए। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने आक्रोशित लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंनेकहा- हम आपका समर्थन करते हैं, हम आपको सैन्य रूप से समर्थन भी देते हैं। खामेनेई ने दोहराया कि अमेरिका ईरान के आर्थिक और राजनीतिक संसाधनों पर दबदबा चाहता है। खामेनेई का सभी सरकारी मामलों में फैसला अंतिम होता है। उन्होंने कहा, मौतों और नुकसान और ईरानी जनता के खिलाफ आरोपों के कारण हम अमेरिकी राष्ट्रपति को अपराधी मानते हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों का अमेरिका का एजेंट बताया और कहा कि उन्होंने मस्जिदों और शिक्षण केंद्रों को नष्ट किया। लोगों को नुकसान पहुंचाकर उन्होंने कई हजार लोगों की हत्या की। ये भी पढ़ें:इराक के ऐन अल-असद बेस से पूरी तरह हटी अमेरिकी सेना, अब हथियार जमा नहीं कर सकेंगे गैर-सरकारी सशस्त्र समूह राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा वहीं, ट्रंप ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा, यह आदमी बीमार है, उसे अपने देश को सही तरीके से चलाना चाहिए और लोगों की हत्या रोकनी चाहिए। उनका देश रहने के लिए दुनिया में सबसे खराब जगह है, क्योंकि वहां नेतृत्व खराब है। उन्होंने कहा, ईरान में नए नेतृत्व की तलाश करने का समय आ गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 03:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Iran Protests: खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बताया 'अपराधी', हजारों लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराया #World #International #AyatollahAliKhamenei #DonaldTrump #IranProtests #SubahSamachar