Iran New Missile: ईरान 'परमाणु' पर अमेरिकी धमकियों से बेपरवाह, दिखाई नई बैलिस्टिक मिसाइल, मारक क्षमता 1200 KM
अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव के बीचईरान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार कोअपने नए ठोस ईंधन से चलने वाले कासिम बसीरबैलिस्टिक मिसाइल का अनावरण किया। यह मिसाइल 1,200 किमी तक मार कर सकती है और GPS के बिना भी सटीक निशाना साध सकती है। इसका परीक्षण 17 अप्रैल को किया गया था। एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कारमेंरक्षा मंत्री जनरल अजीजनासिरजादेह ने बताया कि इस मिसाइल में दिशा-निर्देशन और गतिशीलता की उन्नत तकनीकें हैं, जिससे यह एंटी-बैलिस्टिक रक्षा प्रणाली को चकमा देकर निशाना भेद सकती है। अमेरिका और इस्राइलको दी सख्त चेतावनी साथ ही अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ द्वारा ईरान को यमन के हूती विद्रोहियों को समर्थन देने पर चेतावनी के जवाब में ईरानी रक्षा मंत्री नासिरजादेह ने चेतावनी भरे अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंनेकहा कि अगर अमेरिका या इस्राइल युद्ध की शुरुआत करते हैं, तो हम उनके सैन्य ठिकानों और हितों पर कहीं भी और कभी भी हमला कर सकते हैं।उन्होंने ये भी कहा कि ईरान किसी पड़ोसी देश से दुश्मनी नहीं चाहता, लेकिन हमले की स्थिति में क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी ठिकाने वैध लक्ष्य होंगे। ये भी पढ़ें:-Sudan Conflict: सूडान में आरएसएफ का ड्रोन हमला, पोर्ट सिटी के एयरबेस और नागरिक ठिकाने को बनाया निशाना हूती हमले और बढ़ते तनाव हाल ही में यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया था, जिसके बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हूतियों और उनके ईरानी समर्थकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ये भी पढ़ें:-Donald Trump: ट्रंप बोले- कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के लिए सैन्य कार्रवाई की नहीं पड़ेगी जरूरत परमाणु कार्यक्रमकी ओर इशारा इस बीच, ईरान और अमेरिका के बीच 3 मई को रोम में होने वाली अप्रत्यक्ष वार्ता को टाल दिया गया है। ईरानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह निर्णय ओमान के विदेश मंत्री के अनुरोध पर लिया गया। नई तारीख अभी तय नहीं हुई है। इसको लेकरईरान ने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि अगर अमेरिका ने हमला किया या समझौता नहीं हुआ, तो वह अपने समृद्ध यूरेनियम भंडार के साथ परमाणु हथियार बनाने पर विचार कर सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 05, 2025, 04:30 IST
Iran New Missile: ईरान 'परमाणु' पर अमेरिकी धमकियों से बेपरवाह, दिखाई नई बैलिस्टिक मिसाइल, मारक क्षमता 1200 KM #World #International #Iran #NewBallisticMissile #MasoudPezeshkian #America #Israel #DonaldTrump #NuclearProgram #SubahSamachar