Iran: रूस के सहयोग से आठ नए परमाणु संयंत्र बनाएगा ईरान, ईरानी राष्ट्रपति बोले-हथियार विकसित नहीं करेंगे

ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने घोषणा की है कि तेहरान अपना स्वच्छ-सतत ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के प्रयासों के तहत रूसी मदद से 8 नए परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण करेगा। इस बीच, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम व हथियार विकसित न करने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह बात उन्होंने ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के दौरे पर कही। इस्लामी ने कहा, ईरान-रूस के बीच बुशहर में चार और उत्तरी व दक्षिणी तटरेखाओं पर चार अन्य परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के साझा निर्माण के लिए नया समझौता हुआ है। इसके सटीक स्थानों की घोषणा सरकार जल्द करेगी। ये संयंत्र स्थिर-स्वच्छ परमाणु ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे और ईरान को परमाणु ऊर्जा से 20,000 मेगावाट बिजली उत्पादन बढ़ाने में सक्षम बनाएंगे। इस्लामी ने कहा, ईरान के उत्तरी प्रांत गोलेस्तान के तट पर एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण शुरू हो गया है। खुजेस्तान प्रांत में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण कार्य भी पूरा करने की योजना है, जिसका निर्माण 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले शुरू हुआ था। एटमी प्रतिष्ठान शुरू करेंगे : पेजेशकियन ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा, बम बनाना इस क्षेत्र का एक छोटा, असंगत और अमानवीय हिस्सा है, जबकि बाकी आवश्यक मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। वह बोले, पश्चिमी शक्तियां ईरान सहित स्वतंत्र देशों को उन्नत तकनीक से वंचित करना चाहती हैं, जिसका उद्देश्य आश्रित देशों को असेंबली उद्योगों के स्तर तक ही सीमित रखना है। ईरानी वैज्ञानिकों को निशाना बनाकर की जा रही शत्रुता व हत्याएं, ईरान की वैज्ञानिक और तकनीकी स्वतंत्रता के प्रति प्रमुख शक्तियों के डर से उपजी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 06:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Iran: रूस के सहयोग से आठ नए परमाणु संयंत्र बनाएगा ईरान, ईरानी राष्ट्रपति बोले-हथियार विकसित नहीं करेंगे #World #Iran #Russia #NuclearPlant #SubahSamachar