IRCTC: आईआरसीटीसी के साथ घूम आइए जापान, सिर्फ इतने रुपये है किराया, मिल रही कई शानदार सुविधाएं
IRCTC Japan Tour Package: अगर आप किसी खूबसूरत देश में घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक बेहद ही शानदार पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पैकेज के अंतर्गत आपको जापान में घुमाया जाएगा। जापान एक बेहद ही खूबसूरत देश है। इस देश को उगते सूरज की भूमि भी कहा जाता है। यह देश प्राकृतिक रूप से तो काफी सुंदर है ही, साथ में यहां की संस्कृति भी काफी समृद्ध है। इसके अलावा यहां आपको कई ऐतिहासिक धरोहरें भी देखने को मिलेंगी। जापान का नाम सुनते ही माउंट फूजी ज्वालामुखी की तस्वीर सबसे पहले मन में आती है। हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक यहां पर घूमने के लिएआते हैं। अगर आप भी जापान में घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में विस्तार से -
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 16:11 IST
IRCTC: आईआरसीटीसी के साथ घूम आइए जापान, सिर्फ इतने रुपये है किराया, मिल रही कई शानदार सुविधाएं #Utility #National #Irctc #IrctcJapanTourPackage2025 #IrctcJapanTourPackage #IrctcTourism #SubahSamachar