IRCTC Tour Package: कोच्चि से मुन्नार तक, 6 दिनों में घूमिए खूबसूरत केरल, आईआरसीटीसी लाया सस्ता टूर पैकेज

आईआरसीटीसी समय समय पर यात्रियों के लिए कई टूर पैकेज लेकर आता रहता है। ये टूर पैकेज न सिर्फ सस्ते और सुरक्षित होते हैं बल्कि इनमें आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। त्योहारों या छुट्टियों के समय लोग अपने परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी के ये टूर पैकेज काफी उपयोगी साबित होते हैं। आईआरसीटीसी हाल ही में यात्रियों के लिए केरल डिलाइट एक्स कोलकाता टूर पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज यात्रियों के बीच चर्चा में है। 5 रातों और 6 दिनों के इस टूर पैकेज में यात्रियों को दक्षिण भारत की खूबसूरती से रूबरू होनेका मौका मिलेगा। इसमें आपकी यात्रा की शुरुआत कोलकाता से होगी। इसके बाद केरल के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घुमाया जाएगा। इस पैकेज की खासियत यह है कि इसमें यात्रा से जुड़ी लगभग सारी जरूरी सुविधाएं पहले से शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 15:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IRCTC Tour Package: कोच्चि से मुन्नार तक, 6 दिनों में घूमिए खूबसूरत केरल, आईआरसीटीसी लाया सस्ता टूर पैकेज #Utility #National #Irctc #IrctcKeralaPackage #IrctcKeralaTourPackages2025 #IrctcTourPackages #SubahSamachar