Meerut News: कई कॉलेजों में मिली अनियमितता, केंद्र प्रभारियों को दी चेतावनी
सीसीएसयू की विषय समेस्टर की परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के उड़नदस्ते ने परीक्षा केंद्रों पर मारे छापे मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विषम समेस्टर की परीक्षाओं के दौरान विश्वविद्यालय के सचल दल ने बागपत जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर छापा मारकर अनियमितताएं पकड़ी। केंद्र व्यवस्थापकों को चेतावनी दी गई।विश्वविद्यालय के नोडल सचल दल के संयोजक प्रो. शिवराज सिंह के निर्देशन में डॉ. विनय कुमार चिकारा, डॉ. प्रशांत यादव, डॉ. देवेंद्र सिरोही और डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह की टीम ने सुबह से शाम तक दस से अधिक कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया। बागपत के वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज टटीरी में उत्तर पुस्तिकाओं का रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं था। टीम ने केंद्र अधीक्षक को फटकार लगाते हुए सख्त चेतावनी दी। सेठ तारीफ सिंह जैन महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे का लिंक विश्वविद्यालय को नहीं दिया गया था, जिसे टीम ने तुरंत उपलब्ध कराया। श्रीराम कॉलेज में ड्यूटी चार्ट और कॉपी रजिस्टर तक अपडेट नहीं था। वहां भी केंद्र व्यवस्थापक को कड़ी हिदायत दी गई। टीम ने सेठ तारीफ सिंह जैन महाविद्यालय खट्टा प्रह्लादपुर, तेस्ज इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन खैला, एमएम कॉलेज खेकड़ा, जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज खेकड़ा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज बागपत उड़ाका दल संयोजक प्रो. शिवराज सिंह ने कॉलेजों को परीक्षा संबंधी सभी रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 17:13 IST
Meerut News: कई कॉलेजों में मिली अनियमितता, केंद्र प्रभारियों को दी चेतावनी #IrregularitiesFoundInManyColleges #WarningIssuedToCentreIn-charges #SubahSamachar
