Maharajganj News: अंत्येष्टि स्थल निर्माण में अनियमितता, प्रधान और सचिव को नोटिस

महराजगंज। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने ग्राम सभा बेलवा टीकर में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में अनियमितता के मामले में ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी किया है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने ग्राम पंचायत बेलवा टीकर में नवनिर्मित अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया। अंत्येष्टि निर्माण में तमाम अनियमितताएं मिली। इस उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में तय मानकों का उल्लंघन जा रहा है। निर्माण में कॉलम का मानक आकार नहीं है। सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकतानुसार संबंधित थाने में प्राथमिकी एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: अंत्येष्टि स्थल निर्माण में अनियमितता, प्रधान और सचिव को नोटिस #MaharajganjNews #SubahSamachar