Irrfan Khan: इरफान की पत्नी सुतापा ने एक्टर की पसंदीदा कविता का किया जिक्र, लेखिका अमृता प्रीतम आईं याद
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में सुतापा ने मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम की जन्मतिथि के अवसर पर उनकी एक कविता का जिक्र किया, जो दिवंगत अभिनेता इरफान खान को बेहद पसंद थी। शेयर किया प्यारा वीडियो सुतापा सिकदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत पति-अभिनेता इरफान खान की फोटोज लगाई है। इसे शेयर करते हुए सुतापा ने लिखा है हैप्पी बर्थडे अमृता प्रीतम जी। View this post on Instagram A post shared by Sutapa Sikdar (@sikdarsutapa)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:23 IST
Irrfan Khan: इरफान की पत्नी सुतापा ने एक्टर की पसंदीदा कविता का किया जिक्र, लेखिका अमृता प्रीतम आईं याद #Bollywood #Entertainment #National #IrrfanKhan #SutapaSikdar #AmritaPritam #SubahSamachar