Auraiya News: सबलपुर रजबहा में पर्याप्त पानी न होने से 200 एकड़ की सिंचाई प्रभावित

औरैया/सहायल। सिल्ट सफाई का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद भी रजबहों, बंबों में पर्याप्त पानी नहीं हैं। कुलावा तक पानी न पहुंचने से सैकड़ों एकड़ किसानों की गेहूं की सिंचाई प्रभावित है। किसानों का कहना है कि सबलपुर रजबाहा में पानी कुछ दिन पहले छोड़ा गया था। मगर पर्याप्त पानी न होने से कुलावा तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे सबलपुर रजबहे से सिंचाई के लिए पानी लेने वाले पौथी, सबलपुर, असू, लहरापुर के किसान परेशान हैं। क्षेत्र की करीब 200 एकड़ फसल की सिंचाई प्रभावित होने की बात कही है। किसानों का कहना है सिल्ट सफाई के बाद सिंचाई विभाग ने पर्याप्त पानी दिए जाने की बात कही, लेकिन पानी नहीं मिला। समय से पानी नहीं मिलेगा तो फसलें प्रभावित होंगी। (संवाद)किसान दीपू दोहरे ने बताया की रजबहा के किनारे उनकी 60 बीघा गेंहू की फसल लगी है। मगर रजबहा में पानी न होने के कारण सिंचाई अधूरी पड़ी है। पानी न मिल पाने से भरी नुकसान हो रहा है।---किसान मझले ने बताया कि रजबहा में सिर्फ दो दिन तक पानी आया, उसके बाद पर्याप्त पानी न होने से गेंहू को फसल की सिंचाई प्रभावित है। रजबाहे में पानी न होने से किसान परेशान है। ---किसान महेंद्र सिंह ने बताया कि सबलपुर रजबहा के किनारे उनकी 35 बीघा गेहूं की फसल है। गेंहू की बुआई के लगभग 30 दिन हो चुके हैं। अब गेंहू में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। ---

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: सबलपुर रजबहा में पर्याप्त पानी न होने से 200 एकड़ की सिंचाई प्रभावित #Kisan #Pareshani #Rajbaha #Auraiya #SinchaiVibhag #SubahSamachar