Mandi News: सिंचाई योजना सिंया री कूहल किसानों को समर्पित
मंडी। हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण परियोजना द्वितीय चरण के तहत खंड परियोजना प्रबंधक मंडी की ओर से बहाव सिंचाई योजना सिंया री कूहल किसानों को समर्पित कर दी। इस परियोजना के तहत 32 मीटर लंबे हेड वियर की मरम्मत करवाई गई। लगभग 600 मीटर लंबी मुख्य कूहल के साथ सिंचाई के लिए 900 मीटर जल वितरण कूहलों का निर्माण किया गया। खेतों की जुताई और कृषि उपकरण ले जाने के लिए ट्रैक्टर क्रॉसिंग और पाथ क्रॉसिंग का भी निर्माण करवाया गया। परियोजना में 25.39 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान होगी और 70 किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। परियोजना के निर्माण पर 51 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इस दौरान कृषक विकास समूह के प्रधान कर्म सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान दीक्षित नारंग, प्रबंधक समिति के सदस्य तथा अन्य लाभार्थी उपस्थित रहे। जिला परियोजना प्रबंधक मंडी डाॅ. हेम राज वर्मा ने कूहल के रखरखाव के बारे में जानकारी दी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 17:53 IST
Mandi News: सिंचाई योजना सिंया री कूहल किसानों को समर्पित #IrrigationSchemeSiniyaRiKuhalDedicatedToFarmers #SubahSamachar