Afghanistan: काबुल आंतकी हमले में 5 की मौत, आईएस ने ली जिम्मेदारी

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास हुए भीषण बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इस विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं। वर्ष 2023 में काबुल में हुआ यह दूसरा बड़ा हमला है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस हमले की निंदा की है। आतंकी गुट ने एक बयान में कहा कि उसके एक सदस्य खैबर अल-कंधारी ने मंत्रालय के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धमाके से भरी अपनी जैकैट में उस वक्त विस्फोट कर दिया जब वे मंत्रालय के मुख्य द्वार से निकल रहे थे। आईएस के दावे के बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। काबुल पुलिस के मुख्य प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा था कि विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आईएस की समाचार इकाई आमाक ने कहा कि हमला राजनयिकों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के समय हुआ। हमले की संयुक्त राष्ट्र और विभिन्न देशों ने निंदा की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 01:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Afghanistan: काबुल आंतकी हमले में 5 की मौत, आईएस ने ली जिम्मेदारी #World #International #IsTerrorist #BombBlast #ForeignMinistry #Kabul #SubahSamachar