आईएसबीटी से सिकंदरा : 5 मिनट का रास्ता एक घंटे में हुआ पूरा

आगरा। शहर में जाम एक बड़ी समस्या बन गया है। इससे पर्यटकों के आगे शहर की छवि भी खराब हो रही है। रविवार को आईएसबीटी से सिकंदरा तक पहुंचने में राहगीरों को एक घंटे तक का समय लग गया। जबकि रास्ते 5 मिनट से भी कम समय में पूरा होता है। फतेहाबाद और यमुना किनारा रोड पर भी दिनभर वाहन रेंगते रहे। राहगीर जान में फंसकर घंटों परेशान हुए।शहर में मेट्रो निर्माण कार्य के साथ जल संस्थान का भी कार्य चल रहा है। शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तक एकल मार्ग कर दिया गया है। फतेहाबाद रोड पर भी निर्माण कार्य जारी है। इससे रविवार को भी फतेहाबाद रोड पर दिनभर वाहन रेंग-रेंग कर निकले। माल रोड पर वाहनों के दबाव के कारण बालूगंज चौकी चौराहे से बिजलीघर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। यमुना किनारा पर भी लंबी कतारें लगने से वाहन चालक काफी परेशान हुए। इनमें ज्यादा संख्या ताजमहल और किला घूमने जाने वाले पर्यटकों की थी। एमजी रोड पर भी एसएन मेडिकल तिराहा, सेंट जोंस चौराहा और साईं की तकिया से कलेक्ट्रेट तक वाहन रेंगते रहे। सिकंदरा चौराहे पर दोपहर में मथुरा की ओर जाने वाले राहगीर जाम के कारण घंटों परेशान रहे। यातायात सुचारु करने में यातायात पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।समाजसेवी संस्थाओं और स्थानीय लोग करें सहयोग हिंदुस्तानी बिरादरी संस्था के अध्यक्ष सिराज कुरैशी का कहना है कि पर्यटकों के जाम में फंसने से शहर और प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है। मरीजों के समय से नहीं पहुंचने के कारण जीवन खतरे में पड़ जाता है। संस्था के अदनान कुरैशी ने कहा कि जाम से राहत के लिए समाजसेवी संस्थाओं और स्थानीय लोगों को पुलिस का सहयोग करना जरूरी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आईएसबीटी से सिकंदरा : 5 मिनट का रास्ता एक घंटे में हुआ पूरा #ISBTToSikandra:5-minuteJourneyCompletedInAnHour #SubahSamachar