ISI Agent Arrested: पूछताछ में खुलासा, ISI के लिए जासूसी कर रहे वेस्ट UP-दिल्ली-देहरादून के एजेंट, 20 रडार पर
पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़े गए कैराना के नोमान इलाही से पूछताछ और पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कैराना के 14 युवाओं के अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और देहरादून के कई एजेंट पकड़े गए नोमान और पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट इकबाल उर्फ काना के संपर्क में हैं। जांच में पता चला है कि कपड़े की फेरी, जन सुविधा केंद्र और प्राइवेट नौकरी की आड़ में सूचनाएं पाकिस्तान भेजी जा रही थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 14:13 IST
ISI Agent Arrested: पूछताछ में खुलासा, ISI के लिए जासूसी कर रहे वेस्ट UP-दिल्ली-देहरादून के एजेंट, 20 रडार पर #CityStates #Shamli #NomanIlahiKairana #PakistaniSpyPanipat #OperationSindoor #IsiAgentIndia #SrinagarSpying #PassportRecovered #PanipatPoliceRaid #HaryanaSpyingCase #SubahSamachar