आईएसआई जासूस: तीन बार पाकिस्तान और दस बार सऊदी जा चुका शहजाद, पत्नी को भी ले गया था साथ, लगातार हो रहे खुलासे
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार टांडा निवासी शहजाद तीन बार पाकिस्तान जा चुका है। एक बार वह पत्नी को लेकर भी गया था। इसके अलावा वह 10 बार सऊदी अरब भी जा चुका है। शहजाद को एटीएस ने 18 मई को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 12:19 IST
आईएसआई जासूस: तीन बार पाकिस्तान और दस बार सऊदी जा चुका शहजाद, पत्नी को भी ले गया था साथ, लगातार हो रहे खुलासे #CityStates #Rampur #UttarPradesh #Moradabad #ShahzadIsi #PakistaniSpy #MoradabadPolice #AtsUp #UpPakistaniSpy #UpCrime #SubahSamachar