Al Aqsa Mosque: इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री पहुंचे अल-अक्सा मस्जिद, भड़के इस्लामिक देश
इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री के अल-अक्सा मस्जिद में पहुंचने के बाद से पाकिस्तान के अलावा सऊदी अरब, संयुक्त अरम अमीरात, जॉर्डन, तुर्की आदि इस्लामिक देश भड़क गए हैं। इन देशों ने इस्राइली मंत्री के इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने उनके दौरे की कड़ी निंदा की। सऊदी अरब ने फिलिस्तीन की आजादी की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सऊदी अरब फिलिस्तीनी लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। बता दें कि, अल-अक्सा मस्जिद का इस्राइल के कट्टर दक्षिणपंथी मंत्री इतामार बेन-गविर ने दौरा किया था। यह मक्का और मदीना के बाद इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल है। इसको लेकर सालों से यहूदियों और फिलिस्तीनियों के बीच विवाद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 00:42 IST
Al Aqsa Mosque: इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री पहुंचे अल-अक्सा मस्जिद, भड़के इस्लामिक देश #World #International #IslamicCountries #Pak #Uae #SubahSamachar