Israel: गाजा में फिर से वापसी कर रहे हमास के लड़ाके, इस्राइली सेना ने कमाल अदवान अस्पताल के करीब किया हमला

इस्राइली सेना (आईडीएफ) ने शुक्रवार को गाजा में कमाल अदवान अस्पताल के आसपास सैन्य कार्रवाई की है। दरअसल इस्राइली सेना को सूचना मिली थी कि गाजा के इस इलाके में हमास के लड़ाकों की वापसी हुई है और वे यहां आतंकी गतिविधि संचालित कर रहे हैं। सूचना के आधार पर इस्राइली सेना ने कमाल अदवान अस्पताल के पास छापेमारी की। अस्पताल से मरीजों को किया गया शिफ्ट आईडीएफ ने कहा कि 'उसने नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए 'ऑपरेशन से पहले नागरिकों, रोगियों और चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षित तरीके से निकालने में मदद की'। अस्पताल के मरीजों को गाजा के अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक मुनीर अल-बुर्श ने बताया, आईडीएफ ने 350 लोगों को कमल अदवान अस्पताल से नजदीक के स्कूल में जाने का आदेश दिया। इनमें 75 मरीज, उनके साथी और 185 चिकित्सा कर्मचारी शामिल थे। यमन से दागी गई इस्राइल पर मिसाइलें आईडीएफ का कहना है कि यमन से इस्राइल की तरफ मिसाइलें दागी गई हैं। हालांकि इस्राइली सेना ने हवा में ही इन मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर तबाह कर दिया। आईडीएफ ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मिसाइल को रोकने वाला इजरायली सिस्टम था या अमेरिकी सिस्टम। अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली बैटरी ने कल सुबह यमन से इजरायल पर दागी गई हौथी बैलिस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्वक रोका था। गौरतलब है कि अक्तूबर में इस्राइल में अमेरिका की रक्षा प्रणाली को तैनात किया गया था। आईडीएफ ने बताया कि हूती विद्रोहियों ने पिछले साल इस्राइल पर 200 से अधिक मिसाइलें और 170 ड्रोन दागे हैं। इस्राइल के साथ शांति चाहती है सीरिया की नई सरकार एक अमेरिकी मीडिया को दिए इंटरव्यू में सीरियाई नेता अहमद अल-शरा की ओर से दमिश्क के गवर्नर माहेर मरवान ने कहा है कि सीरिया की नई सरकार इस्राइल के साथ शांति चाहती है। गवर्नर ने कहा कि 'हमें इस्राइल से कोई डर नहीं है, और हमारी समस्या इस्राइल के साथ नहीं है। हम सह-अस्तित्व चाहते हैं और कोई विवाद नहीं चाहते। हम ऐसी किसी भी चीज़ में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं जो इस्राइल की सुरक्षा या किसी अन्य देश की सुरक्षा को ख़तरे में डाले।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 08:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Israel: गाजा में फिर से वापसी कर रहे हमास के लड़ाके, इस्राइली सेना ने कमाल अदवान अस्पताल के करीब किया हमला #World #International #Israel #Idf #Hamas #Gaza #SubahSamachar