UK: ब्रिटेन की दो सांसदों को इस्राइल ने एंट्री देने से किया इनकार, हिरासत में लिया, दोनों देशों में बढ़ा तनाव
इस्राइल की सरकार ने ब्रिटेन की दो सांसदों को अपने देश में एंट्री देने से इनकार कर दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों को निर्वासित कर दिया गया। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने इसे अस्वीकार्य और बेहद चिंताजनक बताया है। इस घटना से दोनों देशों में तनाव पैदा हो गया है। हालांकि इस्राइल ने अभी तक सांसदों को रोकने की वजह नहीं बताई है। इस्राइल ने सांसदों की एंट्री रोकी तो भड़का ब्रिटेन इस्राइल ने जिन सांसदों को एंट्री देने से इनकार किया है, उनमें युआन यांग और एब्तेसाम मोहम्मद का नाम शामिल है। दोनों सांसद सत्ताधारी लेबर पार्टी की सांसद हैं। दोनों लंदन से इस्राइल पहुंचीं थीं, लेकिन इस्राइल की सरकार ने उन्हें अपने देश में एंट्री नहीं दी और दोनों को एयरपोर्ट से ही निर्वासित कर दिया गया। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि 'यह बिल्कुल अस्वीकार्य और बेहद चिंताजनक है कि संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल दो ब्रिटिश सांसदों को हिरासत में लिया गया। इस्राइली अधिकारियों ने उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया। मैंने अपने इस्राइली समकक्ष से साफ कह दिया है कि ब्रिटिश सांसदों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। हम दोनों सांसदों के संपर्क में हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं। ब्रिटेन सरकार का फोकस युद्ध विराम कराने, रक्तपात रोकने और बंधकों को मुक्त कराने पर है।' ये भी पढ़ें- Ukraine: जेलेंस्की की ब्रिटिश -फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के अफसरोंसे मुलाकात, बहुराष्ट्रीय बल कोतैनाती पर चर्चा बच्चों के यौन शोषण के आरोप में ब्रिटिश सांसद गिरफ्तार ब्रिटेन के एक सांसद को बच्चों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सांसद पर शक है कि उन्होंने एक बच्ची का यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म किया। आरोप है कि सांसद ने साल 2000 में बच्ची का यौन शोषण किया। अब जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सांसद सत्ताधारी लेबर पार्टी के नेता हैं और गिरफ्तारी के बाद सांसद को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। आरोपी सांसद डैन नोरिस ब्रिटेन के नॉर्थ ईस्ट सोमरसेट से सांसद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 10:15 IST
UK: ब्रिटेन की दो सांसदों को इस्राइल ने एंट्री देने से किया इनकार, हिरासत में लिया, दोनों देशों में बढ़ा तनाव #World #International #Israel #Uk #SubahSamachar