Gaza: गाजा में संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद आज फिर शांति, इस्राइल ने राशन की आपूर्ति भी शुरू की
गाजा में संघर्ष विराम नाजुक स्थिति में है और रविवार को हालात बिगड़ते-बिगड़ते बचे। दरअसल इस्राइल ने आरोप लगाया कि हमास ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और गोलीबारी कर उसके दो सैनिकों को मार डाला। इसके जवाब में इस्राइल ने भी गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले किए और राशन की आपूर्ति भी रोक दी। हालांकि बाद में संघर्ष विराम फिर से लागू कर दिया गया और राशन की आपूर्ति भी इस्राइल ने चालू कर दी। इस्राइली सेना ने कहा है कि उन्होंने संघर्ष विराम लागू कर दिया है। ट्रंप बोले- हमास काफी उग्र है गाजा में दो साल से चल रहे संघर्ष का करीब एक सप्ताह पहले ही युद्धविराम हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संघर्ष विराम की पटकथा लिखी थी। जब उनसे गाजा में जारी तनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गाजा में संघर्ष विराम लागू है और हालात शांतिपूर्ण हैं। उन्होंने संघर्ष विराम की बात स्वीकारी और कहा कि हमास काफी उग्र है, लेकिन उन्होंने कहा कि ये हमास नेतृत्व के चलते नहीं बल्कि उनके विद्रोहियों की करतूत है। वहीं इस्राइली हमलों को लेकर ट्रंप ने कहा कि इनकी समीक्षा की जा रही है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जल्द ही इस्राइल का दौरा कर सकते हैं। ये भी पढ़ें-US:बुडापेस्ट बैठक रद्द होने के बाद ट्रंप का एक्शन, रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध इस्राइल ने मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही इस्राइली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों पर गोलीबारी के बाद उन्होंने राफा शहर में हमास के दर्जनों ठिकानों पर हमला किया। वहीं गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गाजा में कम से कम 36 फलस्तीनी मारे गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। संघर्ष विराम वार्ता में शामिल मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थिति को शांत करने के लिए चौबीसों घंटे संपर्क बनाए रखा जा रहा है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को किसी भी युद्धविराम उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया, लेकिन युद्ध की स्थिति में नहीं लौटने को लेकर भी आगाह किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 07:54 IST
Gaza: गाजा में संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद आज फिर शांति, इस्राइल ने राशन की आपूर्ति भी शुरू की #World #International #Israel #Gaza #Hamas #GazaCeasefire #SubahSamachar