Gaza: इस्राइली सेना ने गाजा के नासिर अस्पताल किए हमले, हमास के दो प्रमुख कमांडरों की मौत

इस्राइली रक्षा बलों ने गाजा के नासिर अस्पताल में हमला करके दो प्रमुख हमास कमांडर को मार डाला। इस्राइली रक्षा बल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि गाजा में नासिर अस्पताल के अंदर से काम कर रहे दो प्रमुख हमास कमांडरों को मारा गया। यह हमला खुफिया जानकारी जुटाने के बाद सटीक हथियारों के साथ किया गया था। इस्राइली सेना ने हमास पर नागरिक स्थलों का ढाल के रूप में उपयोग करने का आरोप लगाया। सेना ने कहा कि हमास गाजा की आबादी को खतरे में डालकर नागरिक बुनियादी ढांचे का दोहन करता है। एक अस्पताल का उपयोग घातक हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए आश्रय के रूप में करता है। यह सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करना है। इस्राइली रक्षा बल ने दो प्रमुख हमास कमांडरों की हत्या की पुष्टि की। सेना ने कहा कि हमास के गाजा ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर और हमास के शेजैया बटालियन कमांडर की हत्या कर दी गई। उनकी पहचान अहमद सलमान अवज शिमाली के रूप में की। वह ऑपरेशन के लिए जिम्मेदार था और हमास की आक्रामक रणनीति की योजना बनाता था। वह हमास के बल का निर्माण कर रहा था। ये भी पढ़ें:PM हान के खिलाफ महाभियोग खारिज, बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति; राष्ट्रपति येओल की मुसीबतें बरकरार इसके बाद अलावा दूसरे जमील उमर जमील वाडिया पर इस्राइली रक्षा बल के खिलाफ बटालियन के बलों को तैनात करने और बटालियन को बहाल करने और उन्हें दोबारा गठित करने के ऑपरेशन का जिम्मा संभाले था। वह 16 वर्षीय डैनियल विफ्लिक की हत्या वाले हमले में भी शामिल था। इससे पहले विशेष अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने लड़ाई के लिए हमास को दोषी ठहराया। उन्होंने युद्ध विराम उल्लंघन को लेकर इस्राइल पर लगे आरोपों को खारिज किया। विटकॉफ ने कहा कि हमास ने अप्रैल तक युद्ध विराम को बढ़ाने के उद्देश्य से एक प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इस बीच लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमलों के साथ बेत हनून और राफा में इस्राइली हवाई और जमीनी अभियान जारी रहे। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी फिलिप लेजारिनी ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में हर दिन भोजन सहित महत्वपूर्ण मानवीय सहायता के प्रवेश के बिना बीतता है। अब तक गाजा में 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 113274 लोग घायल हो चुके हैं। ये भी पढ़ें:कनाडा में चुनावी तारीख के एलान के बाद रोचक हुआ मुकाबला; क्या ट्रेड वॉर और ट्रंप धमकियों का पड़ेगा असर 2030 तक इस्राइल में युद्ध मेंघायल एक लाख सैनिक होंगे इस्राइल ने बताया कि युद्ध में घायल उसके सैन्य कर्मियों की संख्या में तेज से इजाफा हो रहा है। इस्राइली रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास प्रभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 78,000 से अधिक घायल सैन्यकर्मी हैं। इनमें से 16,000 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के बाद घायल हुए थे। घायलों में से 66 प्रतिशत रिजर्व सैनिक हैं। इनमें से 51 प्रतिशत की उम्र 18 से 30 वर्ष की है। घायलों में सात प्रतिशत महिलाएं हैं। लगभग 10,900 शारीरिक चोटों से जूझ रहे हैं, जबकि उपचार प्राप्त करने वालों में से आधे मनोवैज्ञानिक आघात से पीड़ित हैं। लगभग 2,900 व्यक्तियों को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की चोटें लगी हैं। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gaza: इस्राइली सेना ने गाजा के नासिर अस्पताल किए हमले, हमास के दो प्रमुख कमांडरों की मौत #World #International #Gaza #IsraelHamasWar #HamasCommander #IsraelGazaConflict #GazaNasserHospital #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar