Israel: यरुशलम में पूजास्थल में गोलीबारी, आठ की मौत, 10 घायल, पुलिस ने बताया आतंकी हमला

इस्राइल की राजधानी यरुशलम केबाहरी इलाके नेवे याकोव (Neve Yaakov) स्ट्रीट पर एक पूजा स्थल में शुक्रवार कोगोलीबारीकी खबर सामने आई। इस्राइली बचाव सेवा ने बताया कि यरुशलम के पूजा स्थल में गोलीबारी हुई है। इस घटना में मरने वालों की संख्याआठ हो गई है और करीब 10 लोग घायल हैं। इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह घटना रात 8:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई। Visuals from the spot on the outskirts of Jerusalem where a shooting incident has left 7 people dead so far along with leaving 10 people wounded. (Source: Reuters) pic.twitter.com/sQczpkE7Gy — ANI (@ANI) January 27, 2023 गोलीबारी एक आतंकवादी हमला: पुलिस यह हमला फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इस्राइली सैनिकों द्वारा 10 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह गोलीबारी एक 'आतंकवादी हमला'है।उन्होंने कहा कि गोलीबारी शुक्रवार शाम को पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से में हुई। पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया पुलिस ने कहा कि आतंकवादी कार से पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से के पड़ोस में एक पूजा स्थलके रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इमारत पर पहुंचे और गोलियां चला दीं।पुलिस ने बंदूकधारी का पता लगाया और उसे गोली मार दी। उन्होंने कहा कि हमले में इस्तेमाल की गई एक पिस्तौल जब्त कर ली गई है।मैगन डेविड एडोम (एमडीए) बचाव सेवाने कहा कि उसके चिकित्सकों ने घटनास्थल पर पांच पीड़ितों को मृत घोषित कर दिया।एमडीए स्टाफ ने कहा कि 70 साल की एक महिला और20 साल के एक युवक की हालत की हालत गंभीर हैऔर14 साल के एक लड़के की हालत मध्यम रूप से गंभीर है।घायलों को हदासाह माउंट स्कोपस अस्पताल ले जाया गया। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने कहा कि रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Galant) जल्द ही इस्राइल रक्षा बल (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ, इस्राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक विशेष स्थिति आकलन बैठक करेंगे। इस्राइली कमांडो की कार्रवाई के दौरान 10 लोगों की हुई थी मौत बता दें किजेनिन के उत्तरी वेस्ट बैंक शहर में गुरुवार को इस्राइली सेना और बंदूकधारियों के बीच भीषण संघर्ष हुआ था।इस कार्रवाई में एक बुजुर्ग महिला सहित नौ फिलिस्तीनियों को इस्राइली बलों द्वारा मार दिया गया था।इन झड़पों में किसी भी इस्राइली सैनिक को चोट नहीं आई थी। इस्राइली सेना ने कहा कि उसने इस्लामिक जिहाद सशस्त्र समूह के सदस्यों को हिरासत में लेने के लिए जेनिन में विशेष बलों को भेजा था,जिन पर कई बड़े आतंकवादी हमलों को अंजाम देने और उसकी योजना बनाने का संदेह था। इसको लेकर छापा मारा गया था, लेकिन इस बीच सैनिकों और बंदूकधारियों के बीच भीषण संघर्ष छिड़ गया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि दोमृत नागरिकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल थे।इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ)ने दावा किया कि अचानक हमलेने इस्लामिक जिहाद के लोगों को निशाना बनाया जोकथित तौर पर इस्राइली सैनिकों और नागरिकों पर हमलों में शामिल थे।इस बीच रक्षा मंत्री गैलेंट ने आरोप लगाया कि हमले में मारे गएलोग इस्राइलमें आतंकवादी हमलाकरनेकी योजना बना रहे थे। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस साल इस्राइली सेना द्वारा मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 29 हो गई है। इन सब में उग्रवादी, इस्राइली लोगों पर हमला करने वाले और अन्य विद्रोही शामिल हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या को देखा जाए तो गुरुवार को वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के लिए एक साल में सबसे घातक दिन था। इस्लामिक जिहाद ने बदला लेने की शपथ ली इस्लामिक जिहाद ने अपने प्रवक्ता के साथ बहुत जल्दबदला लेने की शपथ ली है।प्रवक्ता तारिक सल्मी ने कहा कि हमारे लोग हर जगह हैं और पूरी तरहतैयार हैं। साथ हीअगले टकराव के लिए इच्छुक हैं।गाजा पट्टी को नियंत्रित करने वाले फिलिस्तीनी समूह हमास के उप नेता सालेह अल-अरौरी ने शपथ ली है कि इस्राइल जेनिन नरसंहार के लिए कीमत चुकाएगा। वहीं,फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने प्रतिक्रिया में इस्राइली सुरक्षा बलों के साथचल रहे समन्वय को निलंबित कर दिया है।सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि आधी रात के बाद गाजा पट्टी से इस्राइली क्षेत्र की ओर दो रॉकेट दागे गए, जिन्हें इस्राइल की वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया।सेना ने कहा कि इस्राइल ने हमास और इस्लामिक जिहाद के हथियारों के ठिकानों पर हवाई हमले किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 01:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Israel: यरुशलम में पूजास्थल में गोलीबारी, आठ की मौत, 10 घायल, पुलिस ने बताया आतंकी हमला #World #International #IsraeliRescueService #IsraelNews #ShootingInJerusalem #Israel #SubahSamachar