Panipat News: कबड्डी में इसराना की छात्राएं बनीं चैंपियन

संवाद न्यूज एजेंसी पानीपत। जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का रविवार को पांचवां दिन रहा जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान अलग-अलग आयु वर्ग में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और विजेता खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल के दम पर जीत दर्ज की। पांचवें दिन की खेल प्रतियोगिताओं में बहुत ही रोमांचक मुकाबले हुए जिसमें नेटबॉल, कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग आदि खेलों का आयोजन हुआ। सोमवार को फुटबाल, खो-खो, तीरंदाजी, शूटिंग, योगा, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, स्केटिंग, टेनिस आदि खेल होंगे। जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताएं 27 अगस्त तक चलेगी। इस मौके पर पानीपत खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम सिंह सहरावत, प्रिंसीपल जयपाल सरोहा, प्रिंसीपल विजेंदर सिंह पुनिया, एईओ रविंद्र सिंह अंतिल, एईईओ कर्ण सिंह पुनिया, खेल प्रभारी प्रदीप कादयान , सचिव सतेंद्र मलिक, संयोजक सुरेश कादयान, डॉक्टर जोगिंद्र सिंह मौजूद रहे।इस मौके पर निर्णायक की भूमिका में नरेश कुमार पीजीटी, विकास वर्मा डीपीई, बलराज कादयान डीपीई, सुदेश राठी डीपीई, कविता डीपीई, रश्मी डीपीई, सोनिया पीटीआई ,अनिल वैद डीपीई, तिलक राज पीटीआई मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: कबड्डी में इसराना की छात्राएं बनीं चैंपियन #Israna'sStudentsBecameChampionsInKabaddi #SubahSamachar