अंतरिक्ष अनुसंधान में कॅरिअर की संभावनाएं जगाएगी इसरो प्रदर्शनी : एस धारिणी अरुण
-केएल इंटरनेशनल स्कूल में चल रही प्रदर्शनी का हुआ समापनसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल जागृति विहार में इसरो की ओर से आयोजित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी का रविवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में सीबीएसई की रीजनल डायरेक्टर एस धारिणी अरुण ने कहा कि यह प्रदर्शनी परीक्षार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक है, बल्कि उनके अंदर विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने की नई संभावनाओं को भी जगाएगी।विद्यालय के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना ने मुख्य अतिथि सीबीएसई के सचिव हिमांशु और डायरेक्टर्स मनमीत खुराना व हरनीत खुराना ने विशिष्ट अतिथि एस धारिणी अरुण का स्वागत किया। प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य परीक्षार्थियों एवं लोगों में अंतरिक्ष विज्ञान व प्रौद्योगिकी के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करना रहा। प्रदर्शनी में इंटरएक्टिव डिस्प्ले, सूचनात्मक पैनल, उपग्रह के मॉडल, रॉकेट प्रक्षेपण का प्रदर्शन, आर्बिट डेमो, डॉक्यूमेंट्री फिल्म व इसरो की स्पेस ऑन व्हील बस आकर्षण का केंद्र रही। सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने भी प्रदर्शनी और इसरो की बस का अवलोकन किया। समापन समारोह में इसरो वैज्ञानिक परेश सरवैया व राहुल गर्ग ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राएं अंतरिक्ष अनुसंधान से जुड़ी उपलब्धियों से भी रूबरू हुए। उन्होंने इसरो के स्मृति चिन्ह भेंट किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 18:58 IST
अंतरिक्ष अनुसंधान में कॅरिअर की संभावनाएं जगाएगी इसरो प्रदर्शनी : एस धारिणी अरुण #ISROExhibitionWillOpenUpCareerOpportunitiesInSpaceResearch:SDhariniArun #SubahSamachar
