ISRO HSFC Jobs: इसरो ने सहायक, तकनीशियन सहित विभिन्न पदों के लिए जारी की उत्तर कुंजी, यहां से करें डाउनलोड

ISRO HSFC Various Post Recruitment 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के विभिन्न पद भर्ती के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इन पदों में मेडिकल ऑफिसर-एससी, मेडिकल ऑफिसर-एसडी, साइंटिस्ट इंजीनियर-एससी, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन-बी, ड्राफ्ट्समैन-बी और सहायक (राजभाषा या राजभाषा) जैसे पद शामिल हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (isro.gov.in) पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर 18 सितंबर को शुरू हुई और 23 अक्तूबर को समाप्त हुई। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 103 पदों को भरना है, जिसमें चिकित्सा अधिकारी एस.डी. के 2, चिकित्सा अधिकारी एस.सी. के 1, वैज्ञानिक/इंजीनियर एस.सी. के 10, तकनीकी सहायक के 28, वैज्ञानिक सहायक के 1, तकनीशियन बी के 43 पदों को भरा जाएगा। वहीं ड्राफ्ट्समैन - बी के लिए 13 और सहायक (राजभाषा) के लिए 5 पद निर्धारित है। इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु अलग-अलग निर्धारिक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है। Vacancy Details: रिक्ति विवरण पोस्ट नाम कुल पोस्ट चिकित्सा अधिकारी एस.डी. (विमानन चिकित्सा / खेल चिकित्सा) 2 चिकित्सा अधिकारी एस.सी. 1 वैज्ञानिक/इंजीनियर एस.सी. 10 तकनीकी सहायक 28 वैज्ञानिक सहायक 1 तकनीशियन बी 43 ड्राफ्ट्समैन - बी 13 सहायक (राजभाषा) 5

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 10:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ISRO HSFC Jobs: इसरो ने सहायक, तकनीशियन सहित विभिन्न पदों के लिए जारी की उत्तर कुंजी, यहां से करें डाउनलोड #GovernmentJobs #National #Isro #SubahSamachar