ISRO: 2026 में कई सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना, आम लोग भी कर सकते हैं चांद का सफर
इसरो के चेयरमैन वी नारायणन ने जानकारी दी कि स्पेस एजेंसी कई सैटेलाइट लॉन्च पर काम कर रही है। इन्हें 2026 में लॉन्च करने की योजना बनाई गई है। वी नारायणन ने बताया हम इस साल बहुत सारे सैटेलाइट भेजने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए लगातार काम जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद इसकी पूरी घोषणा की जाएगी। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा था कि भारत और अमेरिका को मिलकर अंतरिक्ष कार्यक्रमों की खोज करनी चाहिए। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा हमारे पास कई बड़े मिशन लाइन में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। हम एक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। लोगों को चंद्रमा पर भेजने और उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने की योजना बना रहे हैं। PSLV-C62 रॉकेट के तीसरे चरण के दौरान आई गड़बड़ी के बारे में एक सवाल पर नारायणन ने कहा कि वैज्ञानिक इसका विश्लेषण कर रहे हैं। PSLV रॉकेट चार चरणों वाला रॉकेट है। तीसरे चरण के बाद, (वाहन के) उड़ान पथ में एक अड़चन थी। हम इसके बारे में अध्ययन कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 17:49 IST
ISRO: 2026 में कई सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना, आम लोग भी कर सकते हैं चांद का सफर #IndiaNews #National #Satellite #PslvC62 #Isro #ChairmanV.Narayanan #SubahSamachar
