Maharajganj News: इसरो के वैज्ञानिक ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
परतावल। पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार में शनिवार को आर्ट इन स्पेस और स्पेस क्विज 20:20 की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित 480 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में इसरो वैज्ञानिक ने सफलता का मंत्र दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि इसरो वैज्ञानिक कमलेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि वैज्ञानिक सोच और अनुशासित शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है। उन्होंने बच्चों से मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयास को अपनाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह जिले के शिक्षा स्तर की सकारात्मक दिशा को दर्शाता है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने इतने बड़े पैमाने पर हुए आयोजन को जिले के लिए गौरव बताया।प्रतियोगिता का पहला चरण ब्लॉक स्तर पर हुआ था, जिसमें कक्षा 5 से 8 तक के 1800 और कक्षा 9 से 12 तक के 3600 विद्यार्थियों सहित कुल 5400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। प्रत्येक ब्लॉक से चुने गए 40-40 बच्चों ने जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अब यहां से छह प्रतिभागी चयनित होकर कुशीनगर के तुर्कपटी में आयोजित होने वाली सेटेलाइट और रॉकेट प्रतियोगिता में शामिल होंगे।कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति 5.0 जागरूकता अभियान में विद्यालय की एक दिन की प्रधानाचार्य बनी कक्षा दसवीं की छात्रा शानवी सिंह को सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:40 IST
Maharajganj News: इसरो के वैज्ञानिक ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र #ISROScientistGaveSuccessMantraToStudents #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar