यूपी : विजन डॉक्यूमेंट के लिए राजभवन से आदेश से जारी, अगले 10 वर्षों की कार्ययोजना तैयार करेंगे राज्य विवि

उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालय अगले दस वर्षों का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे। इस बाबत राजभवन से आदेश जारी कर दिए गए हैं। बीते 20 दिसंबर को प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसकी घोषणा की थी। राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में कहा था कि कुलपति तो दो-तीन साल के लिए आते और चले जाते हैं, लेकिन शिक्षक का पूरा जीवन अपने संस्थान में ही बीतता है। ऐसे में जरूरी है कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए अगले दस वर्षों का खाका खींचा जाए और शिक्षकों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका हो। उन्होंने कहा था कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय अगले दस वर्षों का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करें। कुलपति कोई भी हो, लेकिन विश्वविद्यालय उस विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर निरंतर आगे बढ़ता रहा। इसमें विश्वविद्यालयों को बताना होगा कि संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए अगले दस वर्षों तक हर साल क्या करेंगे। इसके लिए पूर्व कुलपतियों, पूर्व प्रोफेसरों, प्रबुद्ध नागरिकों, वरिष्ठ शिक्षकों की एक कमेटी बनाई जाए। इस कमेटी के लिए वर्कशॉप आयोजित की जाए, जिसमें विचारों का आदान-प्रदान हो और इसी आधार पर विजन डॉक्यूमेंट बने। राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि राजभवन से आदेश जारी कर दिया गया है। राज्यपाल की एक अच्छी पहल है। राजभवन के आदेश पर विश्वविद्यालय 10 वर्षों का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगा, जिसमें प्रबुद्ध नागरिकों, पूर्व कुलपतियों, वरिष्ठ शिक्षकों आदि के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी : विजन डॉक्यूमेंट के लिए राजभवन से आदेश से जारी, अगले 10 वर्षों की कार्ययोजना तैयार करेंगे राज्य विवि #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #VisionDocument #StateUniversity #RajjuBhaiyaUniversity #SubahSamachar