Chandigarh News: विद्यार्थियों को क्रिटिकल थिंकिंग और उद्यमिता की दिशा में तैयार करना जरूरी
चंडीगढ़। सेक्टर-32 के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में कॉलेज के पीजी कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग ने विकसित भारत: विजन 2047 हेतु प्रबंधन प्रतिमान का पुनर्परिभाषण विषय पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के सहयोग से इसका आयोजन हुआ। इसमें शिक्षा, शोध और उद्योग जगत के विशेषज्ञ साझा मंच आए और नए विचार पेश किए।कार्यक्रम में गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक के शिक्षाविद, उद्योग जगत के विशेषज्ञ और शोधकर्ता कॉलेज में जुटे। भविष्य के भारत को आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए नवोन्मेषी रणनीतियों और प्रबंधन प्रतिमानों पर चर्चा हुई।कांफ्रेंस से निष्कर्ष के रूप में जो विचार निकलकर आए उनका सार था कि-भारत @2047 के लक्ष्य के लिए नवोन्मेषी रणनीतियों की जरूरत है। ऑटोमेशन और एआई प्रबंधन के प्रतिमान बदल रहे हैं इसलिए शिक्षा, शोध और उद्योग का सहयोग ही भविष्य की कुंजी है। इस लिए विद्यार्थियों को क्रिटिकल थिंकिंग और उद्यमिता की दिशा में तैयार करना जरूरी है।मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजय कौशिक, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल डॉ. रवि इंदर सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने नवोन्मेषी बिजनेस मॉडल, आत्मनिर्भरता और सामूहिक प्रयासों को भारत की प्रगति की आधारशिला बताया। अविनाश कुमार सिंह (सीएसओ, टीएसएफ इंडिया एवं इटली) मुख्य वक्ता रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 01:28 IST
Chandigarh News: विद्यार्थियों को क्रिटिकल थिंकिंग और उद्यमिता की दिशा में तैयार करना जरूरी #ItIsImportantToPrepareStudentsTowardsCriticalThinkingAndEntrepreneurship. #SubahSamachar