-किशोर किशोरियों का शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक : कमल

-चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता में अंशिका ने हासिल किया पहला स्थान-एसवीएम स्कूल ऋषिकेश में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस आयोजितसंवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल ऋषिकेश में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह की अयक्षता में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों की चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें अंशिका शर्मा ने पहला, अंशुल शर्मा ने दूसरा और सोनाक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्वास्थ्य शिक्षक कमल कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में 10 से 19 साल तक की आयु के किशोर किशोरियों को शामिल किया गया है। इसमें किशोर किशोरियों को पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, चोट एवं हिंसा, प्रजनन स्वास्थ्य, नशा, रक्त अल्पता और गैर संचारी रोगों पर विस्तृत जानकारी दी जाती है। सभी किशोर किशोरियों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। ताकि वह अपनी पूरी ऊर्जा का सही प्रयोग करें सके। स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार ने छात्रों को बताया कि वह बाहर से किसी भी प्रकार का भोजन जैसे फास्ट फूड का उपयोग न करें। यह शरीर में वजन बढ़ना, मोटापा, गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, रक्तचाप, कैंसर आदि को जन्म देता है जिसकी शुरुआत किशोरावस्था से ही होने लगती है। शारीरिक श्रम और स्वस्थ जीवन शैली ही व्यक्ति के स्वस्थ को अच्छा बना सकती है। उन्होंने एड्स और 100 दिवसीय टीवी पर भी विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में किशोरों से जुड़ी हुई स्वास्थ्य समस्याएं, उनसे जुड़ी मिथ्या धारणाओं पर काउंसलिंग की जाती है और उनका निदान करने की कोशिश की जाती है। किशोर किशोरियों को स्कूलों में एनीमिया दूर करने के लिए आयरन की गोली सप्ताह में एक बार दी जाती है। इस तरह मेंस्ट्रूअल हाइजीन कार्यक्रम के तहत किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन दिए जाते हैं, ताकि वह अपनी स्वच्छता बनाए रखें। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत युवा टोल फ्री नंबर 14416 पर कॉल करके अपने मानसिक रोगों से छुटकारा पाने के लिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर सीएचओ दीपिका, आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




-किशोर किशोरियों का शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक : कमल #ItIsNecessaryForAdolescentGirlsToBePhysicallyAndMentallyHealthy:Kamal #SubahSamachar