Panipat News: ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रात के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाना जरूरी, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य का टोल फ्री

पानीपत। सड़क सुरक्षा और सुरक्षा वाहन पॉलिसी की मंगलवार को मासिक बैठक में 26 सूत्रीय एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की। जिसमें सड़क मरम्मत और सीसीटीवी कैमरे लगाने लगाने पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ धुंध शुरू होने से पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रात के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाना जरूरी कर दिया है। साथ ही जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य का टोल फ्री कर दिया। टोल कंपनियों को इसके निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी है। जिला सचिवालय में मंगलवार को सड़क सुरक्षा और सुरक्षा वाहन पॉलिसी की बैठक की गई। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने सड़क सुरक्षा कार्य और प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट जानी। बैठक की शुरुआत रोड पोर्टल पर दर्ज सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण किश्या। जिसमें महीने वार दुर्घटना, मृत्यु व घायलों के आकड़ों का विस्तृत अध्ययन किया। उपायुक्त ने कहा कि दुर्घटना प्रबंधन और रोकथाम जिले की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभाग अपने स्तर पर त्वरित और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें। अधिकारियों को साफ कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन विभागों के पास लंबित कार्य हैं। वे तय समय सीमा में हर हाल में पूरा करें। उपायुक्त ने एनएच 44 पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सड़क चौड़ीकरण, पुरानी दुर्घटना संभावित जगहों के सुधार, नहर किनारे रेलिंग लगाने, शहर की मुख्य सड़काें की मरम्मत और रिफाइनरी रोड सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।रेहड़ी मार्केट बनाने का प्रस्ताव रखा शहर में यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए रेहड़ी मार्केट बनाने का प्रस्ताव रखा। उपायुक्त ने कहा कि शहरी व्यवस्था सुधारने के लिए रेहड़ी वालों को नाममात्र शुल्क पर समुचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। इससे मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण कम होने पर यातायात सुचारू होगा। शहर में बढ़ते दबाव को देखते हुए रिंग रोड बनाए जाने पर भी जोर दिया गया। जिससे भारी वाहनों को शहर में प्रवेश न करना पड़े और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। उपायुक्त ने बरसत रोड के कट खुलवाने पर भी चर्चा की और वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर एडीसी एवं निगम आयुक्त डॉ. पंकज, एसडीएम मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप नैन, सीएमओ डॉ. विजय मलिक, डीडीपीओ राजेश शर्मा, डीईओ राकेश बूरा, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, आरटीओ डॉ. नीरज जिंदल व डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रात के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाना जरूरी, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य का टोल फ्री #ItIsNecessaryToPutReflectorTapeOnTractor-trolleyAtNight #SubahSamachar