Firozabad News: माथुर वैश्य शाखा सभाओं को मजबूत करना जरूरी-मुकेश

फिरोजाबाद। माथुर वैश्य फिरोजाबाद मंडल की बैठक में अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष मुकेश मामा ने कहा कि जब तक शाखा सभाओं को मजबूत नहीं किया जाएगा तब तक समाज में समरसता नहीं आएगी। नगर निगम के महापौर का पद सामान्य हो जाने के कारण सामाजिक एकता के साथ हमें इस पद की दावेदारी करनी चाहिए। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने कहा कि संगठन को तभी मजबूत किया जा सकता है जब पदाधिकारी होंगे। समाजसेवी सत्यवीर गुप्ता ने कहा नगर निगम महापौर का पद सामान्य हो गया है। हम सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए समाज के व्यक्ति को महापौर के पद पर बैठाना है। इसके लिए प्रयास करने होंगे। मंडल संरक्षक के रूप में मुकेश गुप्ता मामा, भानु किशोर गुप्ता, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे एवं उमाशंकर गुप्ता बालाजी को बनाया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूराम गुप्ता, उपाध्यक्ष मनीष हिंदुस्तान, उमा अंशुल आशीष मंत्री, दीपक गुप्ता कालू, कोषाध्यक्ष प्राचीर सेठ, संगठन मंत्री देवेंद्र गुप्ता, आय व्यय निरीक्षक सचिन गुप्ता, विधि सलाहकार रमेश चंद्र एडवोकेट एवं कुलदीप सीए, मीडिया प्रभारी राजेश जबरेवा, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राखी गुप्ता व रुबी गुप्ता, पर्यावरण संयोजक प्रीति गुप्ता, खेलकूद संयोजक रमन गुप्ता प्रयाग गुप्ता, इतिहास संरचना संयोजक पूजा नीरू एवं अध्यक्षीय सलाहकार प्रमोद कुमार लल्ला, केशव देव चौसइया को नियुक्त किए गए हैं। अध्यक्षता मुकेश गुप्ता गाजीपुर मंडल अध्यक्ष ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश गोलस, राजीव गोलस, यतेंद्र गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, प्रमोद केला देवी, देवेंद्र वासलस, राजेश गुप्ता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: माथुर वैश्य शाखा सभाओं को मजबूत करना जरूरी-मुकेश # #Meeting #FirozabadNews #MathurVaishyaBranch #PostOfMayor #SubahSamachar