Ghazipur News: गंगा पार के गांवों में जाने को लगाया 40 किमी का चक्कर
गंगा तट पर बने बच्छलकापुरा-रामपुर पीपा पुल पर शनिवार को मरम्मत कार्य के चलते आवागमन पूरी तरह बंद रहा। इसके कारण लोगों को गंगा पार के गांवों में जाने के लिए 40 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। पीपा पुल के रामपुर की तरफ के क्षतिग्रस्त एप्रोच की मरम्मत के कारण पुल पर आवागमन बंद कर पूरे दिन मरम्मत कार्य कराया गया। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुहम्मदाबाद तहसील को जमानिया और सेवराई तहसील के गांवों के साथ-साथ बिहार की सीमा से जुड़े गांवों को जोड़ने के लिए करीब दो दशक पहले पुल का निर्माण किया गया था। इसकी वर्तमान स्थिति काफी खराब है। बच्छलकापुरा की तरफ लोहे की प्लेटें न होने से लोगों को धूल भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। रामपुर की तरफ एप्रोच पूरी तरह टूट चुका है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 22:59 IST
Ghazipur News: गंगा पार के गांवों में जाने को लगाया 40 किमी का चक्कर #ItTookA40KmDetourToReachTheVillagesAcrossTheGanges #SubahSamachar