Delhi Stampede: प्लेटफार्म 16 से चलेंगी महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें, आवाजाही के लिए अजमेरी गेट का करें उपयोग

उत्तर रेलवे ने स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने और शनिवार जैसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कई उपाय किए हैं। रेल मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए अब प्रयागराज की तरफ जाने वाली सभी विशेष ट्रेनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 16 से ही चलाने का फैसला किया गया है। इसलिए प्रयागराज जाने वाले लोगों को प्लेटाफार्म 16 पर आने-जाने के लिए रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट साइड का उपयोग करने की सलाह दी गई है। नियमित ट्रेनें पहले की तरह ही सभी प्लेटफार्म से चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे ने बताया कि महांकुभ के लिए रविवार को चार विशेष ट्रेनें प्रयागराज के लिए रवाना की गईं। पांच विशेष ट्रेनें सोमवार को रवाना की जाएंगी। भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए रेलवे ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, जैसा कि कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में देखा गया। रेलवे ने यात्रियों से यह भी कहा है कि वे सुनी-सुनाई बातों पर प्लेटफॉर्म न बदलें तथा आधिकारिक घोषणा का सख्ती से पालन करें। यात्रियों से ज्यादा जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 की मदद लेने की भी अपील की गई है। जीआरपी और आरपीएफ जवानों की तैनाती बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। ये जवान यात्रियों को उनकी ट्रेन के प्रस्थान वाले प्लेटफार्म की ओर जाने में सहायता कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 21:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Stampede: प्लेटफार्म 16 से चलेंगी महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें, आवाजाही के लिए अजमेरी गेट का करें उपयोग #CityStates #DelhiNcr #Delhi #NorthernRailway #NewDelhiRailAccident #NewDelhiStation #NewDelhiRailwayStation #PrayagrajMahakumbhMela #DelhiToPrayagraj #Platform16 #SubahSamachar