ITA AWARDS 2022: नए साल की पहली शाम ये सितारे उतरेंगे जमीं पर, छोटे पर्दे के कलाकारों का बड़ा धमाका
मुंबई में आयोजित इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्स के22वें संस्करण में बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री के तमाम बड़े नाम छोटे पर्दे और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रतिभा का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए। खासतौर से स्टार प्लस के कार्यक्रमों के कलाकारों ने सभी का खूब ध्यान खींचा। रूपाली गांगुली से लेकर अभिमन्यु,नील भट्ट,शिवांगी जोशी तक हर किसी की परफॉर्मेंस ने माहौल बनाने की पूरी कोशिश की है। स्टार प्लस का ये आईटीए अवार्ड नए साल का शानदार आगाज करने जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 15:41 IST
ITA AWARDS 2022: नए साल की पहली शाम ये सितारे उतरेंगे जमीं पर, छोटे पर्दे के कलाकारों का बड़ा धमाका #Bollywood #National #ItaAwards2022 #AnilKapoor #RaveenaTandon #NeilBhatt #ShivangiJoshi #SubahSamachar