Chandigarh News: इतिशा दास ने विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

लगातार तीन साल स्वर्ण जीतने वाली पहली एथलीट, चीन में 24 से 30 अक्टूबर तक होगा वैश्विक मुकाबलासंवाद न्यूज एजेंसीचंडीगढ़। चंडीगढ़ की उभरती ताइक्वांडो स्टार इतिशा दास (22) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने 24 से 30 अक्टूबर 2025 तक चीन के वुशु में आयोजित विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। इतिशा चंडीगढ़ की पहली ताइक्वांडो एथलीट हैं जिन्होंने तीन वर्षों तक सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह उपलब्धि न केवल उनके अथक परिश्रम का प्रमाण है बल्कि शहर के खेल जगत के लिए गौरव का क्षण भी।पहले भी इतिशा ने विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप, एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इन अनुभवों ने उन्हें वैश्विक पटल पर मजबूत चुनौती पेश करने की क्षमता प्रदान की है। वुशु में होने वाली इस चैंपियनशिप में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट्स भी मैदान में उतरेंगे जहां इतिशा का प्रदर्शन पूरे देश की निगाहों में होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: इतिशा दास ने विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई #ItishaDasQualifiesForWorldTaekwondoChampionships #SubahSamachar