आईयूसीटीई: बताए गए शिक्षकों के पांच गुण, बीएचयू-संविवि और विद्यापीठ के छह प्रोफेसरों का सम्मान; खिले चेहरे
Varanasi News: अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र (आईयूसीटीई) में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक दिवस एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने शिक्षक सम्मान समारोह में आए बीएचयू, काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छह सेवानिवृत्त आचार्यों को शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षकों को एआई के प्रभावी उपयोग पर भी ध्यान देने की जरूरत है। प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा सच्चा शिक्षक वही है जो अपने आचरण से शिक्षा दे। शिक्षक में पांच लक्षण होते हैं, प्रेरक, सूचक, वाचक, दर्शक और बोधक।निदेशक प्रो. प्रेम नारायण सिंह ने कहा कि अच्छे शिक्षक ही अच्छे विद्यार्थी तैयार करेंगे। वहीं सम्मानित शिक्षकों ने कहा एआई के गैप को भरने में शिक्षक ही सहायक हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 22:17 IST
आईयूसीटीई: बताए गए शिक्षकों के पांच गुण, बीएचयू-संविवि और विद्यापीठ के छह प्रोफेसरों का सम्मान; खिले चेहरे #CityStates #Varanasi #TeacherDay2025 #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar