UP: बच्चा हो या न हो...नहीं कराऊंगा आईवीएफ, पति की जिद से टूटने की कगार पर रिश्ता; पत्नी ने छोड़ा साथ
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक मामला पहुंचा। जहां पति-पत्नी के बीच में आईवीएफ को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में पत्नी पति को छोड़कर मायके रहने लगी। काउंसलर के सामने पति ने साफ शब्दों में कहा कि आईवीएफ करना मेरी शान के खिलाफ है। भले हमारा कोई बच्चा हो या न हो। आईवीएफ नहीं कराऊंगा चाहे पत्नी का साथ क्यों न छूट जाए। दोनों को समझा कर काउंसिलिंग की अगली तारीख पर बुलाने का प्रयास किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:53 IST
UP: बच्चा हो या न हो...नहीं कराऊंगा आईवीएफ, पति की जिद से टूटने की कगार पर रिश्ता; पत्नी ने छोड़ा साथ #CityStates #Agra #UttarPradesh #Ivf #DisputeBetweenHusbandAndWife #QuarrelWithWife #StubbornnessOfHusband #AgraNews #आईवीएफ #पतिपत्नीमेंविवाद #SubahSamachar