J K Board Exam: जम्मू-कश्मीर बोर्ड परीक्षाएं शुरू, नकल पर नकेल के लिए टीमों ने किया औचक निरीक्षण

जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड के साॅफ्ट जोन के स्कूलों में दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। 12वीं कक्षा में तीन विषय, जबकि दसवीं में अतिरिक्त विषयों की परीक्षा हुई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में भी दसवीं कक्षा की परीक्षा हुई। साफ्ट जोन में दसवीं में कुल 126711 और 12वीं कक्षा में कुल 94168 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। नकल पर नकेल कसने के लिए निरीक्षण दलों ने औचक निरीक्षण किया। 12वीं कक्षा की परीक्षा सुबह दस बजे से और 10वीं की दोपहर 1:30 बजे से शुरू हुई। 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में बायोलॉजी, आर्ट्स में राजनीतिक विज्ञान, काॅमर्स में अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा हुई। जम्मू जिले में गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कैनाल रोड, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल मुबारक मंडी सहित अन्य स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा देने वाले साहिल शर्मा ने कहा कि प्रश्नपत्र का स्तर मध्यम था। सभी पूछे गए प्रश्न सिलेबस से ही थे। तैयारी के लिए भी समय मिलता था। परीक्षाओं को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग व पुलिस ने पर्याप्त बंदोबस्त किए थे। परीक्षा केंद्रों के बाहर मोबाइल फ्लाइंग स्क्वॉड की गश्त होती रही। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा का प्रोटोकॉल अपनाया गया। केंद्र के 200 मीटर दायरे में किसी को खड़े होने या बैठने की इजाजत नहीं दी गई। जिला स्तर पर संयुक्त नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। सीबीएसई में दसवीं कक्षा की परीक्षा भी शनिवार से शुरू हुई। पहले दिन इंग्लिश का पेपर हुआ। प्रदेश में सीबीएसई में दसवीं कक्षा की परीक्षा देने वालों की संख्या 12500 है। पीएम श्री केवी नंबर-1 जम्मू सहित अन्य स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 12:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




J K Board Exam: जम्मू-कश्मीर बोर्ड परीक्षाएं शुरू, नकल पर नकेल के लिए टीमों ने किया औचक निरीक्षण #CityStates #Jammu #Jammu-kashmirBoardExams #10thAnd12thExams #CbseExams #ExamSecurity #JammuEducation #ExamInspection #BoardExamCenters #ExamArrangements #JammuStudents #BoardExam2025 #SubahSamachar