Winter Vacation: जम्मू-कश्मीर में स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा, 26 नवंबर से शुरू होंगी विंटर वेकेशन

जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग के विंटर जोन में आने वाले स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश कर दिया है। सरकारी आदेश के अनुसार: प्री-प्राइमरी कक्षाओं में 26 नवंबर (बुधवार) से छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की क्लास 1 दिसंबर से बंद होंगी। कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई 11 दिसंबर से बंद की जाएगी। वहीं पुनः खुलने की तिथिया: कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल अगले वर्ष 1 मार्च को फिर से खुलेंगे। कक्षा 9 से 12 की पढ़ाई 22 फरवरी से दोबारा शुरू होगी। सरकार ने बताया कि बीते सप्ताह कश्मीर में तापमान कई डिग्री गिरकर शून्य से नीचे चला गया है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Winter Vacation: जम्मू-कश्मीर में स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा, 26 नवंबर से शुरू होंगी विंटर वेकेशन #CityStates #Srinagar #JammuKashmirSchoolHolidays #KashmirWinterVacation #JammuWinterZoneSchools #WinterVacation #SubahSamachar